Samastipur News: समस्तीपुर : होली मिशन हाई स्कूल परिसर में विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ प्रियंका पायल ने सीबीएसई ट्रेनर की टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में पहुंची. विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन ने फूल और चादर देकर टीम के सदस्यों के साथ डा पायल को भी सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षा की मूल बिंदुओं पर चर्चा की. विद्यालय के मोहनपुर, सतमलपुर, काशीपुर और दलसिंहसराय के शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया. इस क्रम में पूर्व छात्रा ने अपने स्कूल में आकर अपने अनुभव और ज्ञान को साझा किया. उन्होंने मूल्यांकन और आकलन क्षमता में वृद्धि को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षत किया. बताया कि शिक्षक बच्चों को कैसे विकसित कर सकते हैं और उनमें प्रायोगिक गुणों को कैसे प्रवेश करा सकते हैं यह महत्वपूर्ण होता है. सत्र के दौरान डॉ प्रियंका ने शिक्षकों को विभिन्न मूल्यांकन पद्धति की जानकारी दी. जिससे वे बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षित कर सकें. उनके विकास में मदद कर सकें. उन्होंने शिक्षकों के यह भी बताया है कि कैसे बच्चों की रुचि और समझ को बढ़ाया जा सकता है. उन्हें प्रयोग गतिविधियों में शामिल करने के गुर बताये. विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

