Samastipur News:समस्तीपुर: भाजपा अनुसूचित मोर्चा उत्तरी मंडल के 31 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन किया गया. मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील पासवान ने संयुक्त रुप से नव गठित कार्यसमिति सदस्यों के नाम की घोषण की. उन्होंने बताया 31 सदस्यीय कार्यसमिति सदस्यों में जिला उपाध्यक्ष के रुप में शत्रुध्न पासवान, मीरा पासवान, पंकज निराला, संजय कुमार मुन्ना, गोविंद कुमार राम, रणवीर पासवान, चंदन कुमार, जिला महामंत्री के रुप में तेज नारायण प्रसाद राम, कविता कुमारी, जिला मंत्री के रुप में मुकेश भास्कर, अमित कुमार रजक, कुंदन पासवान, मिथुन पासवान, चंदा देवी, भुनेश्वर राम, राजू पासवान, जिला कोषाध्यक्ष के रुप में चंद्र भूषण कुमार, मिडिया प्रभारी के रुप में नंदलाल पासवान, प्रवक्ता के रुप में अशोक राम, धीरज राम, रामललित पासवान, संतोष कुमार दास का चयन किया गया है. उन्होंने नव कमेटी कार्यसमिति सदस्यों को शुभकामना दी. मौके पर भाजपा समस्तीपुर उत्तरी के जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, दक्षिणी के जिलाध्यक्ष शशिधर झा, जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, सुनील राय, मुकेश कुमार सिंह, संजय सिंह, मधुवाला, नीरज चौधरी, वीरेंद्र यादव, राम प्रवेश राय, रणजीत कुशवाहा, रणधीर कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

