मोरवा . बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का सर्वांगीण विकास किया है. बिहार के हर जिले में उद्योग के लिए जमीन आवंटित की जा रही है. इन उद्योग-धंधों से बिहार के एक करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगी. वे गुरुवार को निकसपुर कॉलेज मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास दर दो दशमलव पांच से बढ़ा कर दस प्रतिशत पर पहुंचा गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि बिहार के विपक्ष के खानदान को कई चुनावों में हराया है. राहुल गांधी अपनी यात्रा में खूबसूरत बिहार को देखकर बीमार पड़ गये हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि माई समीकरण से ठगने वाले लोग हमारे मुसलमान भाइयों को भाजपा से डराते रहते हैं. भाजपाई बनकर अपने मुसलमान भाइयों के लिए भाजपा में कोई डर नहीं होने का प्रमाण देकर उनका डर दूर कर रहा हूं. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही महिलाओं का विकास किया है. इसके पूर्व संयोजक जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने अतिथियों को चादर, माला व पाग पहनाकर सम्मानित किया. सम्मेलन में 50 किलो के फूलों की माला से अतिथियों का स्वागत किया गया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन मोदीन ने संचालन किया. पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा, नीलम सहनी, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय, रालोमो जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद, पूर्व प्रत्याशी सुरेश राय, नरेंद्र चौधरी, लोजपा के पंकज पासवान, अभय कुमार सिंह, शकुंतला वर्मा, संतोष गुप्ता, दिलीप चौबे, भूमिपाल राय, हम नेता बीके सिंह, संतोष पटेल, शर्वेन्दु कुमार शरण, रामयाद शांडिल्य, कुमार समर्पण, रामभवन चौधरी, संजय सहनी, चौधरी सहनी, सुरेश राय, विनोद राय, जिपा श्वेता यादव, प्रमुख सान्या नेहा, बिरिया देवी, मार्कंडेय पांडेय, विकास कुमार आदि ने संबोधित किया. मौके पर अरुण सक्सेना, संजू सक्सेना, पिंटू गिरी, वरुण कुमार सिंह, हरि पोद्दार, अनिल कुशवाहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

