Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव में की जा रही बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मुसरीघरारी में पदस्थापित कनीय विद्युत अभियंता मो. रिजवान कैसर ने प्राथमिकी में कहा है कि विगत सोमवार की दोपहर चौसीमा गांव निवासी जमाल अहमद के घर में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान पाया गया कि उपभोक्ता के द्वारा काले रंग के सर्विस तार में मीटर से पहले लाल रंग के सर्विस तार को जोड़ कर मीटर बायपास कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था. इससे विभाग को 1 लाख 31 हजार 604 रुपए की क्षति पहुंची है. जबकि उक्त उपभोक्ता के यहां पूर्व का बकाया 10 हजार 924 है. इस तरह कुल 1 लाख 42 हजार 528 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

