Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण गांव में अवैध मिट्टी खनन का बड़ा मामला उजागर हुआ है. जिला खनन विभाग के द्वारा विभूतिपुर थाना में दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें 15 लाख रुपए से अधिक का राजस्व की नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. बताया जाता है कि यह मामला ब्रह्मदेव महतो की शिकायत के बाद 9 दिसंबर 2025 को खान निरीक्षक सैयद फरीद और सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा स्थल का निरीक्षण करने के बाद यह मामला प्रकाश में आया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि अधिकारियों द्वारा जांच में पाया गया कि उक्त स्थल पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया है. खनन विभाग के आकलन के अनुसार, लगभग 67,500 घन फीट मिट्टी निकाली गई. जिससे सरकारी खजाने को लगभग 15,76,800 रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. दर्ज प्राथमिकी में खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सिंधिया बुजुर्ग दक्षिण में मिट्टी उत्खनन के लिए विभाग द्वारा कोई परमिट जारी नहीं किया गया था. पत्र में कहा गया है कि यह अवैध खनन जमीन मालिक की मिलीभगत से किया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि खान निरीक्षक ने पत्र में अवैध खननकर्ता और संबंधित जमीन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

