Samastipur News:समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखंड स्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग का सोमवार को बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग बिहार सरकार के सदस्य डॉ. सुग्रीव कुमार दास ने निरीक्षण किया. इस दौरान छात्राओं से बातचीत की. विद्यालय से जुड़े गतिविधियों का जायजा लिया. डॉ सुग्रीव ने कहा कि समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वह नींव है. जिस पर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है. हमारे समाज के विकास के लिये लैंगिक समानता अति आवश्यक है. महिला और पुरुष समाज के मूल आधार हैं. छात्राओं को बताया कि अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए. दूसरों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए. शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, महिलाओं का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, बाल अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी. कहा कि बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एक भारतीय कानून है जो 14 वर्ष की आयु तक प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार की गारंटी देता है. यह 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है और राज्य को देश के सभी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित करने का अधिकार देता है. विदित हो कि बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग, बिहार सरकार के सदस्य दो दिवसीय सरकारी प्रवास पर समस्तीपुर आए हुए है. जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं एवं बच्चों से शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत भी हो रहे है. मौके पर डीपीओ प्रेमशंकर कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हिमांशु कुमार, निवर्तमान प्रभारी रवीन्द्र मोहन कंठ, विश्वनाथ राम, रतन कुमार, छात्र नेता मुलायम सिंह यादव, अभाविप के अनुपम कुमार झा, रणधीर कुमार, संजीव कुमार कुमार, नीलेश कुमार, केशव कुमार, चम्पिका, शशिकला, संजना, रश्मि शांडिल्य, डॉ. रेणु कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

