Samastipur News:मोहिउद्दीनगर : प्रखंड के मोहिउद्दीननगर उत्तर पंचायत में गुरुवार को वासंतिक रबी कृषक जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रामजीवन राय ने की. इस दौरान बीटीएम रवि कुमार मल्लिक, एटीएम धनंजय सिंह एवं सुधीर कुमार ने बताया कि वर्तमान परिवेश में समेकित कीट प्रबंधन किसानों के लिए जरूरी है. इसका उद्देश्य रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों पर निर्भरता कम करना, लागत घटाना, उपज बढ़ाना और पर्यावरण को बचाना है. इसके तहत फसल चक्र प्रतिरोधी किस्म का उपयोग, जैविक नियंत्रण और वैज्ञानिक तरीके का उपयोग करना अपेक्षित है. इस मौके पर किसान सलाहकार विनोद शर्मा, अजय कुमार, कृष्ण कुमार, गीता देवी, लीला देवी, सुमन देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

