Samastipur News:हसनपुर : चीनी मिल के मुख्य गेट पर मिल प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ ओम प्रकाश द्विवेदी, डॉ आलोक कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ मुरारी कुमार, डॉ आदित्य प्रसाद, डॉ गुंजन, डॉ अली, डॉ अनामिका, डॉ विनोद कुमार वर्मा, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ प्रिया ने स्थानीय लोगों एवं किसानों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की. चिकित्सकों द्वारा जरूरी दवाइयां भी दी गई. चीनी मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त चीनी मिल परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों के लगभग 250 व्यक्तियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया. शुभारंभ कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने किया. मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष ने हसनपुर चीनी मिल की ओर से सामाजिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की. उन्होंने बताया कि हसनपुर चीनी मिल द्वारा सामाजिक उत्थान एवं समाज के सतत विकास हेतु कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. मौके पर टीकम सिंह, मनोज प्रसाद, परमबीर सिंह, अनिल कुमार सिंह राठौड़, दीपेंद्र सिंह, उदयराज सिंह, अभयनाथ मिश्रा, अखिलेशधर द्विवेदी, मदन मोहन मिश्रा, डॉ अक्षय पटेल, राम कृष्ण प्रसाद, सत्यार्थ शुक्ला, अजय त्रिवेदी, दीपक कुमार, पंकज कुमार, प्रवीण आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

