19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शिक्षकों को परेशान करने वाले एचएम से स्पष्टीकरण

आकस्मिक अवकाश पर चले जाने की प्रवृत्ति को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता प्रेम शंकर झा ने स्पष्टीकरण पत्र जारी किया है.

Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के देय अवकाश शिक्षकों को अलग-अलग कारण बता नहीं देने और खुद एचएम बिना पूर्व स्वीकृति के आकस्मिक अवकाश पर चले जाने की प्रवृत्ति को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता प्रेम शंकर झा ने स्पष्टीकरण पत्र जारी किया है. यह पत्र रामाज्ञा उमावि चैता उजियारपुर के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को संबोधित है. इसमें शिक्षकों को ””””परेशान”””” करने वाले आचरण पर आपत्ति जताई गई है. पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि स्पष्टीकरण समय पर प्राप्त नहीं होता है या बिना अनुमति के आकस्मिक अवकाश पर पाये जाते हैं, तो उनके विरुद्ध आरोप गठित करते हुए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा. डीपीओ ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि जब एचएम को खुद आकस्मिक अवकाश लेना होता है तो व्हाट्सएप ग्रुप पर बिना अनुमति के आवेदन डालकर अवकाश पर चले जाते है. डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका विद्यालय में पदस्थापित हैं. विद्यालय परिवार का हिस्सा हैं. इसलिए विद्यालय को एचएम को परेशान करना न्यायसंगत और उचित नहीं है. प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. उन्हें यह भी बताना होगा कि उनके द्वारा कितने आकस्मिक अवकाश का उपभोग किया गया है और किन से स्वीकृत की गई है साक्ष्य उपलब्ध करायें. डीपीओ ने इस पत्राचार द्वारा सभी एचएम को भी नसीहत देते हुए कहा है कि जिले के सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया जाता है कि विभागीय अधिसूचना संख्या 939, दिनांक 23.06.2011 के कंडिका 4(iv) में विदित है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता से आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति लेना है तदनुरूप आकस्मिक अवकाश का उपभोग करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel