19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : रोसड़ा में ईवीएम व वीवीपैट रिसीलिंग का कार्य पूर्ण, मॉक पोल एक नवंबर को

विधानसभा चुनाव को लेकर रोसड़ा में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है.

रोसड़ा . विधानसभा चुनाव को लेकर रोसड़ा में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं.आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का रिसीलिंग कार्य पूरा कर लिया गया है,जिन्हें अब वज्रगृह में सुरक्षित भेजा जाएगा.जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार एवं बीडीओ सह एआरओ राकेश कुमार ने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट की सीलिंग का कार्य हैदराबाद स्थित भेल कंपनी के दो इंजीनियरों की देखरेख में किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि मतदान के दिन किसी भी तकनीकी खराबी से निपटने के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम व 30 प्रतिशत अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें रिजर्व के रूप में उपलब्ध कराई गई हैं.चुनाव प्रक्रिया के तहत 1 नवंबर को मॉक पोल किया जाएगा,जिसमें प्रत्येक ईवीएम पर 1000 वोट मॉक मतदान के रूप में डाले जाएंगे.यह कुल मतदाताओं का लगभग 5 प्रतिशत हिस्सा होगा.मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी ढंग से की जाएगी.इस बार वीवीपैट मशीन में 6 प्रत्याशियों के नाम एवं चुनाव चिह्न दर्ज हैं,जबकि सातवां विकल्प नोटा रहेगा.रोसड़ा विधानसभा के लिए क्रमवार चुनाव चिन्ह हाथी,कमल,हाथ,टेलीफोन,बैग व गैस सिलेंडर रहेंगे.यूआर कॉलेज परिसर को रोसड़ा एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम वितरण केंद्र बनाया गया है,जहां दोनों क्षेत्रों के सैकड़ों कर्मी स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान की तैयारी में जुटे हुए हैं.निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार स्वयं लगातार निरीक्षण कर रहे हैं,ताकि सभी प्रक्रियाएं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हों. रोसड़ा में चुनावी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं.प्रशासन मतदाताओं से शांतिपूर्ण एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel