Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा नगर परिषद प्रशासन द्वारा शुक्रवार को शहर की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान स्थायी व अस्थायी दोनों तरह के अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश था. प्रशासन की कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. नगर प्रशासन की ओर से एक दिन पूर्व की गई माइकिंग के बाद कई लोगों ने स्वयं ही अपने अस्थायी ठेला, खोखा व दुकानें सड़क व नाले से हटा ली थी. इसके बावजूद कुछ लोगों ने नाले पर बने छज्जे, झोपड़ीनुमा दुकानें व पोस्टर खाली नहीं किये थे. जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटाया गया. नाले पर बनाये गये कई पक्के सीढ़ी भी तोड़े गये. यह अतिक्रमण हटाओ अभियान नंद चौक से टावर चौक, पुरानी हॉस्पिटल रोड, महावीर चौक, रजिस्ट्री ऑफिस चौक होते हुए गांधी चौक तक चलाया गया. अभियान में एक जेसीबी, चार ट्रैक्टर लगाये गये. वहीं सड़क पर खड़े दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर ट्रैक्टर पर लादकर हटाया गया. उधर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा रही कि नगर प्रशासन ने कार्रवाई में ज्यादातर गरीब व छोटे दुकानदारों पर ही सख्ती दिखाई है. आरोप है कि सड़क व नाले की भूमि पर बने कई स्थायी पक्के निर्माण को नहीं छुआ गया. जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई. कई नागरिकों ने इसे औपचारिकता मात्र करार दिया. नगर प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. आगे स्थायी निर्माणों पर भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर प्रबंधक कलीमुद्दीन अंसारी, राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, बीएओ राज कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी रोशन कुमार, अमीन धर्मेंद्र कुमार, टैक्स दारोगा जीवछ कुमार, सहायक टैक्स दारोगा ओम प्रकाश, सफाई निरीक्षक श्याम सुंदर झा,आवास सहायक हुकुमदेव यादव, सुरेंद्र कुमार गौतम, डाटा ऑपरेटर रविंद्र कुमार, विकास मित्र दशरथ राम, बाल किशोर, गौतम राज, अमरनाथ राम थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

