Samastipur News:मोहिउद्दीननगर. स्थानीय बाजार में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया गया.जहां बुलडोजर के आगे अतिक्रमणकारी लाचार नजर आने लगे.प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती का आलम था कि दुकानों के आगे बनी सीढ़ियों, शेड व छज्जियों को जमींदोज किया गया.सड़क को भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूर्व अतिक्रमणकारियों को स्थानीय प्रशासन की ओर सड़क के किनारे अतिक्रमित भूमि को खाली करने का निर्देश जारी किया गया था. वहीं गुरुवार को मोहिउद्दीन नगर बीच बाजार में अतिक्रमित भूमि की पैमाइश कराकर चिन्हित किया भी किया गया था.सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि मोहिउद्दीननगर बाजार के बचे हुए हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. अतिक्रमण मुक्त सड़कें यातायात की सुगमता व सुरक्षा के लिए जरूरी है.मोहिउद्दीनगर व्यापार मंडल के सचिव प्रदीप चौधरी ने बताया कि थाना परिसर में व्यापारियों वह अधिकारियों की अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर हुई बैठक में जहां व्यापारियों ने सप्ताह भर की मोहलत मांगी थी किंतु इस पर अमल नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

