Samastipur News:पूसा : प्रखंड के चंदौली पंचायत में किसानों की आबादी अधिक है. उनके स्वास्थ्य की फिक्र करना भी पैक्स की जिम्मेदारी है. चंदौली के लोगों को कम मूल्य पर बेहतरीन दवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. उद्घाटन समारोह के बाद ग्रामीणों व अतिथियों को संबोधित करते हुए चंदौली पैक्स सह पूसा प्रखण्ड व्यापार मंडल अध्यक्ष सह जन औषधि केन्द्र के संचालक प्रेम कुमार झा उर्फ मुन्ना ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की यह पहल लोगों के स्वास्थ्य के अधिकार की सुरक्षा के लिए समर्पित है. इसकी सफलता के लिए अधिक से अधिक से लोगों को जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूक करने की जरूरत है. श्री झा ने कहा कि अभी भी अधिकांश लोगो के मन में जन औषधि केन्द्रों पर मिलने वाली जेनेरिक दवाओं के प्रति कई प्रकार की बेवजह अवधारणाएं फैली हैं. यह बाजार में मिलने वाली बड़ी कंपनियों की दवाओं से काफी सस्ती होती हैं. यह अवधारणा उन अफवाहों के कारण हैं जो बड़ी कंपनियों के माध्यम से अपना सामान बेचने के लिए फैलाई गई है. बताते चलें कि आम आदमी के उत्तम स्वास्थ्य के अधिकार की रक्षा के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती जेनेरिक दवाइयों को जन जन तक पहुंचाने की केन्द्र सरकार की मुहिम के तहत शुक्रवार को जिले के पूसा प्रखंड स्थित चंदौली प्राथमिक कृषि साख सोसायटी लिमिटेड में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव नयन,जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय आदि ने करतल ध्वनि के बीच संयुक्त रूप से फीता काट कर केन्द्र का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर जिला अंकेक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार, बीडीओ रविश कुमार रवि, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा प्रभारी मनीष कुमार वर्मा, कोआरी पैक्स अध्यक्ष भूषण कुमार, दिघरा पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, बथुआ से प्रमोद शर्मा, दक्षिणी हरपुर से अरुण राय, ठहरा से जनार्दन प्रसाद, प्रद्युम्न राय, जवाहर झा, अशोक कुमार झा, अरुण कुमार झा, उमेश राय, श्याम कुमार झा, मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

