15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: गोष्ठी में जलवायु के अनुकूल खेती पर दिया गया जोर

प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय सभा कक्ष में सोमवार को कैफेटेरिया ऑफ एक्टिविटी के तहत प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी की गयी.

Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय सभा कक्ष में सोमवार को कैफेटेरिया ऑफ एक्टिविटी के तहत प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी की गयी. समसामयिक खेती, जलवायु अनुकूल कृषि एवं मोटे अनाज की खेती विषय पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता जिपा सुनीता शर्मा ने की. उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने किया. कृषि विज्ञान केंद्र लादा के वैज्ञानिक डॉ. ईमटी ने खरीफ फसलों के प्रमुख कीट एवं रोग-व्याधि की समस्या व उसके निदान के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कृषकों द्वारा पूछे गये पौध सुरक्षा से जुड़े विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने डिजिटल क्रॉप सर्वे के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से आज पूरा विश्व जूझ रहा है. इससे हमारी खेती में काफी प्रतिकूल असर हो रहा है. उच्च तापमान, अनियमित वर्षा, कहीं बाढ़ तो कहीं अकाल की स्थिति, चक्रवात आदि की संख्या में बढ़ोतरी आदि के परिणाम स्वरूप फसलों की भारी तादाद में नुकसान हो रहा है.

उद्यान की योजनाओं सहित उद्यानिक फसलों से जुड़ी समस्या का समाधान किया

जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कृषि में कम से कम हो इसके उपायों के बारे में विस्तार से उन्होंने जानकारी दी. उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के साथ-साथ फसल चक्र में दलहनी फसलें एवं मिलेट्स फसलों की खेती अपनाने की सलाह दी. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी निहारिका ने उद्यान की योजनाओं सहित उद्यानिक फसलों से जुड़ी समस्या का समाधान किया. जिपा सुनीता शर्मा कृषकों को कृषि योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की बात कही. गोष्ठी को सुखदेव महतो व अशोक कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रगतिशील कृषक दर्शन कुमार, रंजीत कुमार, देवेंद्र प्रसाद यादव, सीताराम चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel