12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शैक्षणिक भ्रमण से समृद्ध हुआ विद्यार्थियों का ज्ञान

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के कक्षा अष्टम ‘ए’ के 30 छात्र-छात्राओं का एक दल हाल ही में शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुआ.

Samastipur News:रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के कक्षा अष्टम ‘ए’ के 30 छात्र-छात्राओं का एक दल हाल ही में शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुआ. यह यात्रा कक्षाचार्या सुष्मिता सिंह, मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ एवं व्यवस्था प्रमुख राम कुमार सिंह की संयुक्त देखरेख में सम्पन्न हुई. भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक अवशेषों का अवलोकन किया. जहां उत्खनन स्थल पर उन्हें नालंदा की गौरवशाली शैक्षणिक परंपरा व ऐतिहासिक तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके पश्चात विद्यार्थियों ने कुंडलपुर स्थित जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली का दर्शन कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की. राजगीर पहुंचकर बच्चों ने गृद्धकूट पर्वत की कठिन चढ़ाई पूरी की. विश्व शांति स्तूप पहुंचकर अत्यंत उत्साहित नजर आये. घोड़ा कटोरा, वेणुवन, जू सफारी जैसी प्राकृतिक व पर्यटक स्थलों की सुंदरता ने सभी को आकर्षित किया. वहीं ब्रह्मकुंड के प्रसिद्ध गर्म जल कुंड की विशेषताओं को जानकर विद्यार्थी आश्चर्यचकित हुए. यात्रा के दौरान मार्ग में जीरोमाइल पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ व बरबीघा में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमाओं पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने नमन कर उनके योगदान को स्मरण किया. इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्राओं में भाव्या, कल्याणी, दीपा,लक्ष्मी, साक्षी, अर्पिता, आयुषी, अदिति, गुनगुन, कोमल, सिमरन, विवेक, सूरज, अमित, अंकित, कुंदन, यश, उज्जवल, हर्ष, रौशन, अर्पित, राजन, अभिषेक, दिलखुश, शशांक, आयुष, मुन्ना, नवनीत, मो. कौशर उपस्थित थे. विद्यालय प्रबंधन ने इस भ्रमण को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. जिससे बच्चों का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व नैतिक ज्ञान समृद्ध हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel