10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:छात्रों ने आदर्श पंचायत मोतीपुर का किया शैक्षिक भ्रमण

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा स्कूल के 44 सैनिक छात्रों की एक टीम पुनीत सागर अभियान एवं शैक्षिक पर्यटन के लिए मोतीपुर पंचायत पहुंची.

Samastipur News:रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा स्कूल के 44 सैनिक छात्रों की एक टीम पुनीत सागर अभियान एवं शैक्षिक पर्यटन के लिए मोतीपुर पंचायत पहुंची. प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. आचार्य राम कुमार सिंह और ड्रिल प्रशिक्षक ललित कुमार झा के संयुक्त नेतृत्व में कैडेट्स ने तालाब किनारे की सफाई की. स्वच्छता नुक्कड़ नाटक से वहां के लोगों को जागरूक किया. जिसकी स्थानीय निवासियों ने काफी सराहना की. इस अभियान के साथ ही छात्रों को शैक्षिक पर्यटन का भी अवसर मिला. जिसके तहत कैडेट्स की टीम ने एक ऐसे आदर्श पंचायत को जानने की कोशिश की जिसकी आज विश्व पटल पर एक अलग पहचान है. सैनिक छात्रों ने पंचायत के स्थानीय शासन की गतिविधियों को नजदीक से देखा. बताते चलें कि मोतीपुर बिहार का एक ऐसा आदर्श पंचायत है, जिसे प्रधानमंत्री ने भी सम्मानित किया है. ऐसी जगह पर जाकर बच्चों में भी अपने गांव के प्रति कुछ ऐसा ही करने की भावना जागृत हुई. अध्यक्ष बिनोद कुमार ने ऐसे आयोजन को प्रेरणादायी बताते हुए आशा जताई कि यह पहल न केवल छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करेगी, बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करेगा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने दी. मौके पर मुखिया प्रेमा देवी, समाजसेवी रंजीत कुमार सहनी एवं कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel