Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के रमैया भदैया स्थित मिल्क बल्ककुलर केंद्र पर बुधवार को श्वेत क्रांति के जनक डॉ.वर्गीज कुरियन की जयंती राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता दुग्ध के सचिव अमरेश राय ने की. संचालन शिव शंकर राय ने किया. इस अवसर पर किसानों ने डॉ. कुरियन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पथ पर्यवेक्षक अमरेश राय ने कहा कि भारत ने दुग्ध उत्पादन में जो आशातीत बढ़ोत्तरी हुई, उसे क्रियान्वित करने में डॉ. वर्गीज कुरियन के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. उनकी सोच व सरकार की नीतियों का परिणाम है कि दुग्ध उत्पादन से देश के किसान आर्थिक समृद्धि से सिर्फ समृद्ध हो रहे हैं बल्कि देश की पोषण रीति व अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है. इस मौके पर मनोज कुमार, सूरज कुमार, लखींद्र राय, सुनील राय, सोने लाल राय, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गिरधारी लाल, अरुण यादव, मेघन राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

