9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पशु बांझपन निवारण शिविर में दर्जनों पशुओं की गई जांच

प्रखंड क्षेत्र के करीमनगर पंचायत के मोगलचक में शनिवार को पशु बांझपन निवारण शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र के करीमनगर पंचायत के मोगलचक में शनिवार को पशु बांझपन निवारण शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य पाशुपलकों को पशुओं का बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी देना था. शिविर का आयोजन पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से किया गया. शिविर का उद्घाटन करते हुए पशु चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल डॉ. दिनेश शर्मा ने पशुओं में बांझपन रोग के लक्षणों एवं उसके निवारणों के बारे में पशुपालकों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विश्व में सर्वाधिक पशु भारत में पाये जाते हैं किन्तु पशुओं की समुचित देखभाल नहीं होने से बांझपन जैसे गंभीर रोग से पशु ग्रसित हो जाते हैं. विभागीय स्तर से इस रोग को दूर करने का हर संभव प्रयास जारी है. सरकार पशुपालकों के आर्थिक उन्नयन के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरीश कुमार ने कहा कि पशुओं के बांझपन की समस्या से पशुपालकों को बड़ा आर्थिक नुकसान होता है समय से उचित इलाज व सही देखभाल से इसे रोका जा सकता है. शिविर में 120 पशुओं की चिकित्सा की गई. वहीं, पशुपालकों के बीच सरकारी स्तर से निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई. इस मौके पर पारावेट राजेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर विश्वनाथ कुमार, कमल सिंह, महेश सहनी, सुरेश प्रसाद राय, मिथिलेश राय,विश्वेश्वर राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel