Samastipur News: कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अजना पंचायत के वार्ड 4 फुलहारा गांव में चालीस लाख की चोरी करने के मामला सामने आया है. इसको लेकर गृह स्वामी उमाशंकर शर्मा ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में शनिवार को डांग स्क्वायर की टीम, एफएसएल टीम द्वारा चोरी की गये घर से सैंपल एकत्र किया है. पीड़ित ने आवेदन में चालीस लाख से अधिक मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिये जाने की जानकारी दी है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष दीपक झा ने बताया कि मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

