Samastipur News:पूसा : पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कर फजले रब ने सोमवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हरपुर, धोबगामा व मलिकौर का औचक निरीक्षण किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित कर्मी को अप्रत्याशित रूप से बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप से निबटने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बथुआ के निरीक्षण में दो चिकित्सा पदाधिकारी एवं दो कर्मी अनुपस्थित पाये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने संबंधित अनुपस्थित चिकित्सक एवं कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा है. इस निरीक्षण से प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मियों में हडकंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

