Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड में बन रहे विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रगति रिपोर्ट की जानकारी जिलाधिकारी ने ली. इसमें थाना भवन, आवासीय विद्यालय व पतैली पूर्वी पैक्स गोदाम का बुधवार को जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने निरीक्षण किया. सर्वप्रथम डीएम ने रायपुर में बनकर तैयार नये थाना भवन का निरीक्षण किया. इसमें थाना भवन के बाउंड्री को लेकर विवाद को जल्द सुलझाने का निर्देश दिया. 26 जनवरी तक उजियारपुर थाना को अपना भवन मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. वहीं रायपुर में ही कल्याण विभाग द्वारा बनायी गयी 720 बेड का आवासीय विद्यालय बन चुका है. डीएम ने विभाग को हैंडओवर कर उसमें जल्द एडमिशन चालू कराने का निर्देश दिया. उसके बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित बनाये जा रहे प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित बची जमीन को भी देखा व इस जमीन पर क्या किया जा सकता है उस पर भी चर्चा की गयी. इसके बाद उन्होंने रायपुर पंचायत में पंचायत द्वारा बनाये गये छठ घाट को देखा व इसकी सराहना करते हुए बचे भाग को भी जल्द बनाने का निर्देश दिया. इस क्रम में पतैली पूर्वी पैक्स गोदाम का भी निरीक्षण किया. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, अली अकरम, डीएसपी, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ आकाश कुमार, राजद उजियारपुर संगठन जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, मुखिया अंजू कुमारी, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

