12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:किसानों की समस्याओं के समाधान पर की गयी चर्चा

प्रखंड के ई-किसान भवन के सभागार में प्रखंड किसान सलाहकार समिति की बैठक सचिन कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई.

Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड के ई-किसान भवन के सभागार में प्रखंड किसान सलाहकार समिति की बैठक सचिन कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें किसान सलाहकार समिति के सदस्य व कृषि विभाग के कर्मी ने भाग लिया. बैठक में किसानों के अलग-अलग समस्याओं को एक प्लेटफार्म पर रखते हुए इसके समाधान को लेकर चर्चा की गई. बताया गया कि कहीं-कहीं खेती कार्य में उपयोग में लाई जाने वाली खाद उर्वरक व कहीं खेती की नई-नई पद्धति के बारे में जानकारी नहीं पहुंच पाती है. सलाहकार समिति के सदस्यों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. स्थानीय किसानों की समस्याओं को प्रस्ताव में लेकर इस धरातल पर कार्य के लिए जिला को भेजा जायेगा. किसान सलाहकार समिति के सदस्यों ने आपस में चर्चा की. अपने-अपने क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को नई तकनीक व सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित करें. मौके पर किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सचिन कुमार यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सन्नी कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रियंका कुमारी, जिला परिषद प्रतिनिधि संदीप पाटिल, जयप्रकाश राय, देवेंद्र सिंह, रंजन महतो, अमन कुमार सिंह, राजेश कुमार सुमन, प्रभाषचंद्र मिश्र, एटीएम अवध शरण यादव, सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुरजी झा, दिनेश कुमार साह, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार महतो, राजीव कुमार, मनोज कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel