Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के केराई में पंचायत सरकार भवन में विशेष ग्रामसभा हुई. अध्यक्षता मुखिया चंद्रमणि प्रसाद सिंह ने की. इसमें रोजगार गारंटी अधिनियम, आजीविका मिशन एवं जॉब कार्ड धारकों के ई-केवाइस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. मुखिया ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना के तहत पंचायत के अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. उन्होंने सभी जॉब कार्डधारियों से समय रहते ई-केवाइसी कराने को कहा. ताकि मजदूरी भुगतान व अन्य लाभों में कोई बाधा न आये. नये वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए पंचायत में कराये जाने वाले विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों से सुझाव लिए गये. ग्रामीणों की सहमति से रोजगार सृजन, सड़क, नाला, जल संरक्षण एवं आजीविका से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

