विभूतिपुर . माकपा विधायक अजय कुमार ने पंचायत समिति भवन में प्रखंड व थाना स्तर के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना, किसानों की समस्याओं का समाधान करना तथा प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में कड़े निर्देश देना था. इसमें विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाये. साथ ही, धान विक्रय करने वाले किसानों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाये. विशेष रूप से उन किसानों का ध्यान रखा जाए जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, लेकिन उनका धान अभी तक नहीं बिका है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि विभूतिपुर के हर किसान को उसका उचित हक समय पर मिले और किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित एवं पारदर्शी समाधान हो. प्रशासन को जनता के प्रति जवाबदेह बनना होगा. बैठक में बीडीओ सुनील कुमार, राजस्व अधिकारी कैलाश मंडल, प्रखंड कृषि अधिकारी धीरज कुमार, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों एवं स्थानीय प्रशासनिक मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई. यह पहल क्षेत्र के किसानों एवं आम जनता के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ेगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

