– आइआइटी दिल्ली में शिक्षा विशेषज्ञों का महासंगम समस्तीपुर . देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी दिल्ली में आयोजित 16 वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय स्कूल लीडरशिप सम्मेलन, ‘एजुकार्निवल 2025’ का आयोजन हुआ. 22 और 23 दिसंबर को आयोजित इस दो-दिवसीय समागम का मुख्य विषय ब्लिडिंग ए ड्रीम स्कूल टीम रहा. इस वैश्विक मंच पर बिहार के प्रमुख शिक्षण संस्थान होली मिशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. धर्मंश रंजन की सक्रिय भागीदारी विशेष चर्चा का केंद्र रहा. इस सम्मेलन में भारत समेत यूके, जर्मनी, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रख्यात शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों ने शिरकत किया. सम्मेलन में प्रमुख रूप से गूगल फॉर एजुकेशन, एनसीईआरटी, इसरो, रायन ग्रुप और डीसीएम ग्रुप शामिल रहे. प्रमुख वक्ता मैथ्यू रैगेट (पूर्व हेडमास्टर, द दून स्कूल), सुसान होम्स (जर्मनी) तथा आरती नागराज थे. आधुनिक शिक्षा और नेतृत्व पर सार्थक संवाद सम्मेलन के दौरान डॉ. धर्मंश रंजन ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समावेश, स्कूल गवर्नेंस और नेतृत्व विकास जैसे गंभीर विषयों पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ विचार साझा किए. इस अवसर पर डॉ. रंजन ने अपने विज़न को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य होली मिशन ग्रुप को न केवल बिहार, बल्कि पूरे भारत में एक अग्रणी और आधुनिक शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापित करना है. इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हमें वैश्विक मानकों को समझने और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने की प्रेरणा देते हैं. सम्मेलन में केवल शिक्षाविद ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों ने भी अपने अनुभव साझा किए. गगनयान मिशन के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप ने अनुशासन और साहस पर चर्चा की. विश्व रिकॉर्डधारी पर्वतारोही सत्यदीप गुप्ता ने प्रतिकूल परिस्थितियों में नेतृत्व के गुर सिखाये.प्रो. हरीश चौधरी और डॉ. स्नेहल पिंटो जैसे दिग्गजों ने अकादमिक स्वायत्तता पर प्रकाश डाला. एजुकार्निवल 2025 में डॉ. रंजन की उपस्थिति यह दर्शाती है कि बिहार का शिक्षा नेतृत्व अब वैश्विक पटल पर अपनी पहचान बना रहा है. आधुनिक तकनीक और दूरदर्शी सोच के साथ, होली मिशन ग्रुप भविष्य की पीढ़ी के लिए एक मजबूत और अंतरराष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक ढांचा तैयार करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

