10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मौसम का बदला मिजाज, सुबह में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम

मौसम का मिजाज बदल रहा है. ठंड भी बढ़ रही है.

Samastipur News:समस्तीपुर : मौसम का मिजाज बदल रहा है. ठंड भी बढ़ रही है. सुबह-शाम कोहरा छाने लगा है. बुधवार की सुबह जिला घने कोहरे में सिमटा रहा. गांव से लेकर शहर तक कोहरे के आगोश में रहा. कोहरे के कारण सुबह में सूर्योदय से पहले विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक लगा रहा. आगे सड़क दिखाई नहीं देने के कारण वाहनों की गति बहुत धीमी रही. वाहन चालक ऐलो लाइट व इंडिकेटर का सहारा लेकर वाहन चलाते दिखे. सबसे अधिक परेशानी सुबह में स्कूली वाहनों के चालकों को हुई. वाहन पर बच्चों को जाना ऐसे मौसम में खतरनाक होता है. वाहन चालक बहुत सावधानी और धीमी गति से स्कूली वाहनों को चलाते दिखे. वहीं कोहरे के बीच बस स्टॉप तक बच्चों को छोड़ने आये अभिभावक भी सड़क पर छाये घने कोहरे के कारण चिंतित थे. वहीं कामकाजी महिलायें, पुरुष सुबह में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के साथ-साथ स्कूटी व बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. उन्हें भी कोहरे के कारण परेशानी हुई. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक और समय से ड्यूटी पहुंचने का दोहरा तनाव उनके चेहरे पर दिख रहा था. हालांकि धीरे-धीरे धूप निकलता गया और कोहरा कम होता गया. हालांकि शाम होते ही फिर कोहरे का असर दिखने लगा. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र के मुताबिक फिलहाल सुबह में मध्यम कोहरे छाये रहने की संभावना है. इधर कोहरा छाने और ठंड बढ़ने से किसान खुश हैं. इस तरह का मौसम गेहूं की फसलों के लिये फायदेमंद है. मौसम विभाग के मुताबिक पछिया हवा चलने के कारण ठंड में वृद्धि के आसार है. न्यूनतम तापमान के 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel