मोहिउद्द्दीननगर . भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक देश है.यहां की शासन व्यवस्था करोड़ों मतदाताओं के विवेकपूर्ण मतदान पर निर्भर है. ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व नए मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्व से अवगत कराने की सतत आवश्यकता है. यह बातें गुरुवार को सूरज नारायण सेवा समिति के सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् उमाशंकर सिंह ने कही.मेरा युवा भारत के तत्वावधान में रा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय आडवाणी ने की.संचालन पंकज राम ने किया.वक्ताओं ने कहा कि हाल के वर्षों में मतदान का प्रतिशत का कम होना मतदाताओं के अरुचि को प्रकट करता है,जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है.लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिकतम मतदान से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती है. इसलिए उत्साहपूर्वक मतदान के प्रति विशेषकर युवाओं को वर्तमान परिवेश में आमजन को जागरूक करने की जरूरत है.नागरिकों की जागरूकता के बगैर सशक्त लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. इस दौरान स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकालकर अधिकतम मतदान के लिए आम जन को प्रेरित किया.साथ ही लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई.इस मौके पर खुशबू कुमारी,रामरूप राय, आयुष कुमार,अभिषेक कुमार, विवेक कुमार,अदिति रानी, अंशु कुमारी,ममता कुमारी, सपना कुमारी, श्वेता कुमारी,शिवानी प्रिया,ईशा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,मनीषा कुमारी,नीतीश कुमार,प्रिंस कुमार, पुष्पा कुमारी,रागिनी कुमारी, सरस्वती कुमारी, शालू कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

