Samastipur News:विभूतिपुर : स्थानीय बीआरसी में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के शैक्षणिक व साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े लोगों की बैठक हुई. अध्यक्षता लेखा सहायक योगेश कुमार ने की. इसमें प्रखंड की शैक्षिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संपदाओं को एकत्र कर पुस्तक प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. इस पुस्तक का संपादन बहुचर्चित लेखक व संपादक अश्विनी कुमार आलोक करेंगे. संबोधित करते हुए योगेश कुमार ने कहा कि विभूतिपुर प्रखंड में लेखा सहायक के रूप में सेवा देते हुए करीब दो वर्ष बीते. इस अवधि में शैक्षिक संस्थानों और शिक्षा प्रशासन के समेकित सहयोग से जो कार्य हुए, वे बहुमूल्य हैं. विभूतिपुर प्रखंड के इतिहास-भूगोल व अन्य स्थानीय उपलब्धियों का ज्ञान अगली पीढ़ी तक उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि विभूतिपुर प्रखंड के शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की अतिरिक्त प्रतिभाओं के विकास के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित हुई. उन्होंने अपने दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को पुस्तक रूप में संकलित करने की योजना बतायी. इस पुस्तक का विमोचन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार की सेवानिवृत्ति के समय 28 फरवरी को किया जायेगा. मौके पर एचएम राजाराम महतो, दूर देहात के सचिव प्रभु नारायण झा, गणित शिक्षक सुरेश कुमार, अविनाश कुमार, उत्सव चौरसिया, अश्विनी कुमार आलोक, ललितेश्वर प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

