Samastipur News:विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के बजरंग चौक एनएच 122 बी पर टाटा पांच व बेलेनो कार में टक्कर हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त बेलेनो की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. हालांकि मृतक को जख्मी समझ पुलिस उसे स्थानीय पीएचसी ले गयी. जहां डा संतोष कुमार ने मृत करार दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. घटना शनिवार की है. एसएचओ सूरज कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को सुरक्षार्थ पुलिस ने कब्जे में ले रखा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जहां पहचान के लिए 72 घंटे उसे सुरक्षित रखा जायेगा. घटना को लेकर बताया जाता है की बेगूसराय की ओर से बेलेनो व दलसिंहसराय से टाटा पंच के दौरान बजरंग चौक पर दोनों में टक्कर हो गयी. टक्कर बाद वहां सड़क किनारे चाय दुकान के सामने खड़े युवक बेलेनो की चपेट में आ गया. गंभीर जख्म के कारण मौके पर उस युवक की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

