Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय आरबी कॉलेज में दिवंगत सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में डीवाईएफआई द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल कप टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेल का उद्घाटन जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने किया. टूर्नामेंट में लालू यादव ने ग्राउंड में कॉमेंट्री की. टूर्नामेंट का दूसरा मैच स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय एवं स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर के बीच खेला गया. इसमें दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला में पहला गोल व लगातार दूसरा गोल स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय ने किया. स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर के 9 नम्बर की जर्सी में नाथू राम सोरेन ने शुरुआती छन में ही 2 गोल दाग दिया. मध्यांतर तक दोनों टीम 2-0 गोल के अंतर पर रही. मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच में स्कूल ऑफ शॉकर एबं स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय दोनों ने एक- एक गोल कर अपनी टीम को 3-2 पर लाया. स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय ने विपक्षी टीम पर बढ़त बढ़ाते हुए इस मैच को 3-2 से जीत कर फाइनल में प्रवेश पा लिया. टूर्नामेंट के दौरान मुख्य रूप से डीवाईएफआई नेता कुन्दन पासवान, अर्जुन राय, गोविंन्द यादव, रामबालक राय, रामनारायण सिंह, राहुल कुमार, डॉ डीएन सिंह, डॉ राज कुमार राकेश, रामबाबू राय, दीपक कुमार, सीताराम सिंह, वीरेंद्र दास, डॉ चंद्रशेखर साह थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

