9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शिक्षा में नवाचार व सकारात्मक वातावरण का निर्माण संभव : डॉ श्वेता

दिल्ली से आये योग विशेषज्ञ योगाचार्य कृष्ण कन्हैया ने कर्मचारियों के लिए योग एवं योग के वैज्ञानिक सिद्धांतों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.

Samastipur News:पूसा : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रु, पटना के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आयोजित शारीरिक शिक्षा, खेल, योग एवं संगीत के एकीकृत अनुप्रयोग से मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन एवं सकारात्मक शिक्षक वातावरण का निर्माण विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ. कार्यशाला के अंतिम दिन साधनसेवी अमित सौरभ व्याख्याता, डायट पटना ने खेल कैलेंडर के निर्माण पर, डब्लू कुमार, व्याख्याता, डायट बांका ने खेल कौशल परीक्षण के सैद्धांतिक पक्ष पर व दिल्ली से आये योग विशेषज्ञ योगाचार्य कृष्ण कन्हैया ने कर्मचारियों के लिए योग एवं योग के वैज्ञानिक सिद्धांतों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. अंतिम सत्र में व्याख्याता यशवंत कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला से आये संगीत शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक संध्या सह समापन समारोह का आयोजन किया गया. संगीत शिक्षकों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से सभी प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में मंगलेश कुमार, दिलीप कुमार, कृति भारती, आयुषी कुमारी, विद्यासागर, ललित कुमार, रत्ना कुमारी, संजीव कुमार, काजल कुमारी सहित अन्य संगीत शिक्षकों ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. श्वेता सोनाली का स्वागत सचिव कुमार आदित्य ने शिक्षिकाओं के साथ एकत्रित रूप से अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर किया. प्राचार्या ने कहा कि शिक्षकों को एक मंच पर लाकर इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षा में नवाचार एवं सकारात्मक वातावरण का निर्माण संभव है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों के योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के नवीन विषयों पर संयुक्त रूप से कार्य करने की बात कही. इससे पूर्व आयोजन सचिव कुमार आदित्य ने सभी आगत साधनसेवियों का स्वागत करते हुए सत्र का शुभारंभ एवं मंच संचालन किया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वरीय व्याख्याता अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया. सांस्कृतिक संध्या को सफल बनाने में कला एवं शिल्प के व्याख्याता यशवंत कुमार शर्मा का विशेष मार्गदर्शन रहा. समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel