उजियारपुर : प्रखंड की भगवानपुर देसुआ पंचायत के वार्ड 17 से भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने फुलेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रतिरोध मार्च निकाल कर देसुआ महावीर स्थान में सीओ का पुतला दहन किया. मौके पर मनोहर दास की अध्यक्षता में सभा हुई. संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि दाखिल- खारिज को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि देसुआ का वर्तमान राजस्व कर्मचारी ने वासगीत पर्चा की जमीन को अवैध रजिस्ट्रेशन के बाद अवैध रूप से दाखिल खारिज कर लाखों रुपये डकार गये हैं जिन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वंशावली, राशन कार्ड, जाब कार्ड और आवास योजना में जीयो टैग कराने के नाम पर हजारों रुपए गरीबों से ठगने की धंधा को उद्योग बना दिया है. सभा को प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, खेग्रामस प्रखंड सचिव तननजय प्रकाश, अध्यक्ष अर्जुन दास, सैयदूल जफर अंसारी, सुनील साह, गीता देवी, रामचन्द्र साह, संगीता देवी, सोनी देवी ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

