Samastipur News:समस्तीपुर : भाकपा (माले) जिला कार्यालय के प्रांगण में 15 अगस्त को पार्टी जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.झंडोत्तोलन के बाद भाकपा (माले) जिला कमेटी के नेतृत्व में आजादी बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ तिरंगा मार्च निकाला गया. 125 मीटर का तिरंगा झंडा लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए मार्च गोलम्बर होते हुए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के मूर्ति के पास आकर सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र और बिहार की एनडीए सरकार 78 वर्ष पूर्व मिले आजादी पर लगातार हमला कर रही है. संविधान में संशोधन कर लोकतंत्र खत्म करने पर आमदा है. मौके पर जिला कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, रामचंद्र पासवान, रंजीत राम,अनिल चौधरी, जयंत कुमार, सुनील कुमार, लोकेश कुमार, गंगा पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

