Samastipur News:कल्याणपुर : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित कोऑपरेटिव बैंक द्वारा गैर जिम्मेदाराना हरकत के कारण ग्राहकों में दहशत व नफरत का भरी नजरों से देखा जा रहा है. मामले में बैंक के द्वारा ध्रुवगाम गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह को नोटिस भेजा गया. इसमें पंद्रह हजार रुपए के ऋण की एवज में चौबलीस हजार तीन सौ ऊंचालीस रुपए का नोटिस थमाया है. मामले में श्री सिंह के द्वारा तहकीकात की गई तो शाखा प्रबंधक केशव कुमार ने बताया कि भूल बस नोटिस चला गया है. इसमें जो खाता संख्या दर्ज है वह अरविंद कुमार सिंह का नहीं है. वहीं तत्काल इस लिस्ट से डिलीट करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

