Samastipur News:समस्तीपुर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की. इस अवसर पर पार्टी का ध्वजारोहण किया गया. जिसके बाद सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष मो. तमीम ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने से लेकर लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्थापना, संविधान निर्माण, पंचायती राज व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक न्याय के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया है. उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज संविधान, लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वह सड़क से लेकर सदन तक जनहित और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर अन्याय के खिलाफ लड़ती रही है. आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और पार्टी की नीतियों व विचारधारा को जन-जन तक पहुचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में विजय शंकर शर्मा, देविता कुमारी गुप्ता, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सोनी पासवान, ठाकुर मनोज भारद्वाज, रामविलास राय, सूरज राम, उपेन्द्रनाथ तिवारी, विश्वनाथ सिंह हजारी, रघुनंदन पासवान, नजमुल होदा, शमी अहमद, सुधा देवी, कैलाश नाथ सिंह, नीलम राय, रामविलास दास, सविता राउत, लक्ष्मी देवी थे. शिवाजीनगर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पार्टी स्थापना दिवस ध्वजारोहण कर मनाया गया. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सूरज पासवान, डॉ सरजीत दास, छेदी दास, बलेश्वर सदा, विजय कुमार सिंह, अमरजीत तांती, जितेंद्र महतो, राजेश महतो, राजीव कुमार, उदय नारायण चौधरी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

