Samastipur News:कल्याणपुर : संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में रीइमेजिंग लर्निंग आउटकम बेस्ड एजुकेशन और इनोवेटिव टीचिंग प्रैक्टिस पर आधारित पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न हो गया. इसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा पद्धतियों और परिणाम आधारित शिक्षण से अवगत कराना था. इसमें कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों के साथ-साथ विभिन्न जनपदों के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी के साथ नवाचारी पद्धतियों को सूक्ष्मता से सीखा. कार्यक्रम के अंतिम दिन की शुरुआत ज्ञानवर्धक और कौशल आधारित सत्रों से हुई. मनोवैज्ञानिक परीक्षण और विश्लेषण सत्र आयोजित किया गया. इसमें प्राध्यापकों को मनोवैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी, परीक्षण निर्माण और परिणामों के विश्लेषण की तकनीक सिखाया गया. अंत में प्रमाण पत्र वितरण सत्र प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. सचिव ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. नवाचार और प्रभावी शिक्षण के लिए प्रेरित करेगा. इसका लक्ष्य शिक्षा को और गुणवत्तापूर्ण बनाना है. यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक सकारात्मक पहल है. प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी ने प्रतिभागियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की. बताया कि शिक्षकों का यह प्रयास न केवल उनके विकास के लिए बल्कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है. आईक्यूएसी और आरएसी की ओर से डॉ. अमित पाण्डेय ने कार्यक्रम में सहभागिता के लिए धन्यवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

