रोसड़ा . स्थानीय डीएमपी हॉली मिशन स्कूल स्थित के प्रांगण में शनिवार को छात्रों द्वारा एक भव्य व आकर्षक बाल मेला का आयोजन किया गया. इस मेले ने बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ प्रबंधन, व्यावसायिक समझ व टीमवर्क सीखने का अनूठा अवसर प्रदान किया. छोटे दुकानदारों की भूमिका में नजर आते छात्रों ने अनेक तरह के स्टॉल लगाये. खाद्य स्टॉल गोलगप्पे, चाऊमीन, बर्गर, चाट, पकौड़ी सहित स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉलों पर बच्चों व अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी. मनोरंजन एवं खेल में रिंग टॉस, निशाना लगाओ, बॉल हिटिंग जैसे रोमांचक खेलों ने बच्चों को खूब उत्साहित किया. कला एवं हस्तशिल्प में छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, क्राफ्ट व सजावटी वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री ने उनकी रचनात्मकता को सबके सामने रखा. बाल मेले के दौरान छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. समूह नृत्य, गीत, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर व फ्रॉग रेस जैसी गतिविधियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अभिभावकों ने भी बड़े उत्साह से बच्चों का हौसला बढ़ाया. विद्यालय के प्राचार्य शंभू शरण सिंह ने सफल आयोजन पर छात्रों की खुलकर प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

