– बीएलओ ने सौंपी मतदाता सूचना पर्ची समस्तीपुर . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार आगामी छह नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दोनों पदाधिकारी 133-समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित महिला महाविद्यालय, समस्तीपुर बूथ संख्या 190 पर मतदान करेंगे. निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को बूथ लेवल अधिकारी अंजली कुमारी ने जिला पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदाता सूचना पर्ची प्रदान की. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि मतदाता सूचना पर्ची मतदान दिवस पर पहचान एवं सुगम प्रक्रिया के लिए अत्यंत आवश्यक दस्तावेज है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उनके निर्देशानुसार जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान दिवस से पांच दिन पूर्व मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जा रही है, ताकि प्रत्येक मतदाता को अपने मतदान केंद्र, बूथ संख्या एवं समय की पूर्ण जानकारी रहे. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्चियां वितरित की जा रही है. डीएम रोशन कुशवाहा ने इस अवसर पर जिलेवासियों से अपील की कि वे छह नवंबर को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें. उन्होंने कहा कि हर मतदाता का वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

