Samastipur News:बिथान : स्थानीय बाजार में गणेश चतुर्थी पर्व भक्ति व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु विघ्नहर्ता गणेश की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की. पूरे क्षेत्र का वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा. आकर्षक पंडाल और रंग-बिरंगी रोशनी ने लोगों का मन मोह लिया. पंडाल सजावट एवं पूजा-अर्चना के सफल आयोजन में जागृति कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार, नितीश कुमार, नवदीप कुमार, बमबम कुमार, प्रिंस कुमार, रिशु कुमार, महेश, हर्ष, राहुल कुमार, राजन कुमार, श्रवण कुमार, सुजीत कुमार, राजा कुमार, चंदू पूर्वे, ननकेश कुमार की विशेष भूमिका रही. विशेष बात यह रही कि सिद्धि विनायक पूजा समिति बिथान ने इस वर्ष गणेश पूजा का 10वां वर्ष सफलतापूर्वक पूरा किया जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और आनंद का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

