विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र की सोठगामा कांचा सड़क पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाइक चालक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोठगामा गांव के वार्ड छह निवासी मदन साहनी के पुत्र महावीर साहनी (21) के रूप में कई गयी. घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवक अपने घर से बाइक से दलसिंहसराय शहर की ओर निकला था. जहां घर से कुछ दूर आगे वह बीच सड़क पर खून से लथपथ पाया गया. वहीं, बाइक सड़क पर गिरी थी. सड़क से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी थी. तब दुर्घटनाग्रस्त युवक की पहचान हो पायी थी. घटना के बाद लोग युवक को कांचा चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गये. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत बताया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा है. घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा की जा रही है. किसी अज्ञात वाहन की ठोकर या फिर विद्युत पोल से बाइक टकराने की बात की जा रही है. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है