21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी जख्मी, जाम

हलई थाना क्षेत्र के यती चौक के समीप एनएच 322 पर गुरुवार की सुबह बाइक एवं ट्रक की टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

– हाजीपुर का रहने वाला था मृत बाइक सवार दुर्घटना के बाद ट्रक में फंस कर दूर तक घिसटती रही बाइक मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के यती चौक के समीप एनएच 322 पर गुरुवार की सुबह बाइक एवं ट्रक की टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक के पीछे में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक की पहचान हाजीपुर मरई रोड वार्ड 10 निवासी जनार्दन प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र रंजन श्रीवास्तव के रूप में की गई है. घायल महिला उसकी पत्नी कुमोद श्रीवास्तव की हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही हलई पुलिस मौके पर पहुंची. सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार, मुखिया सुनील कुमार राय, पूर्व मुखिया बड़ेलाल सहनी ने जख्मी महिला को खालिसपुर गांधी चौक स्थित क्लीनिक में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. एएसआई अनिल कुमार एवं मुखिया की पहल पर सड़क जाम हटाकर शव के टुकड़े समेट कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार पति-पत्नी अपने समस्तीपुर के रिश्तेदार के यहां से वापस घर हाजीपुर जा रहे थे. यती चौक के निकट तिसवारा सूर्यपुर सड़क टोलिया के निकट पहुंचते ही चकलालशाही की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. ट्रक के गंभीर टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर गया. जिसे कुचलते हुए ट्रक चालक वाहन में फंसी बाइक को लेकर भागने की कोशिश की. ट्रक के अगले भाग में बाइक के फंसे होने के कारण ट्रक की चाल धीमी हो गई. मौके पर उपस्थित लोगों ने घेरने का प्रयास किया. घिरता हुआ देखकर चालक और खलासी ट्रक से कूद कर भागने में कामयाब हो गया. लोगों ने ट्रक को जब्त कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों को यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जेब से सड़क पर गिरे मोबाइल लेकर स्थानीय ग्रामीण रोशन कुमार सहनी ने बात वाले नंबरों पर मृतक के परिजनों को जानकारी दी. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक में फंसी क्षतिग्रस्त बाइक सहित ट्रक जब्त कर लिया गया है. ट्रक के नंबर के आधार पर वाहन मालिक, चालक व उपचालक की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया गया है. परिजनों से आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की बात बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel