Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने विकसित संकल्प अभियान में योगदान ले रहे विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, कृषि पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों से अधिक से वैज्ञानिक और कृषि पदाधिकारी लगातार किसानों के पास जा रहे हैं. गांव स्तर पर विकसित कृषि संकल्प अभियान में जनप्रतिनिधियों का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने इस अभियान की शुरुआत पूसा में हरी झंडी दिखाकर की थी. इसके बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान व राज्य सरकार के मंत्री, सांसदों एवं विधायकों ने भी विश्वविद्यालय के विकसित कृषि संकल्प अभियान में भाग लिया. किसानों के साथ सीधा संवाद में शामिल हुए हैं. कुलपति ने कहा कि रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी बिहार का प्रदर्शन देश भर में अभी तक सबसे उत्कृष्ट देखने को मिल रहा है. निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राय ने कहा कि विश्वविद्यालय के लगभग 175 से अधिक वैज्ञानिक और वस्तु विषय विशेषज्ञ इस अभियान के तहत प्रतिदिन तीन गांव जा रहे हैं. वहां हजारों किसानों से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. कुछ समस्या ऐसी है जिस पर शोध की आवश्यकता है. उन समस्याओं को भारत सरकार के रिपोर्टिंग पोर्टल और विश्वविद्यालय स्तर पर सूचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस मेगा अभियान से कृषि को जीडीपी में इस छमाही में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल सकती है. नोडल पदाधिकारी डा रत्नेश कुमार झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक अभी तक 150 से ज्यादा प्रखंड के लगभग 500 गांव में 50 हजार किसानों से संपर्क कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है