Samastipur News:समस्तीपुर : छठ पर इस बार बड़े पैमाने पर दिल्ली से मिथिला के लोग अपने क्षेत्र में पहुंचेंगे. यह बात अब साफ हो चुकी है. दीपावली से पहले से लेकर छठ तक समस्तीपुर जंक्शन आने वाली वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और अवध-असम एक्सप्रेस में ट्रेन फुल हो गई है. 8 दिनों तक इन ट्रेनों में सीट नहीं है. 16 अक्टूबर से ही जो ट्रेन है फुल हुई है वह समय बढ़ने के साथ और गहराती चली गई है. 23 और 25 अक्टूबर को समस्तीपुर पहुंचने वाली किसी भी ट्रेन में सीट नहीं है. बुकिंग बंद हो चुकी है
– 23 व 25 अक्टूबर को बंद
23 अक्टूबर को भैया दूज है. 25 को अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ की शुरुआत है. यात्रियों की माने तो बुकिंग खुलने के साथ ही ट्रेन फुल हो रही है. दिवाली और छठ पर प्रदेश से बिहार आने के लिए ट्रेनों में टिकट का टोटा है. अभी से ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहा है. नियमित ट्रेनों में 23 अक्टूबर तक की विभिन्न श्रेणी को टिकटें फुल है.
दीपावली से पहले से लेकर छठ तक समस्तीपुर आने वाले ट्रेनों में सीट खत्म
रेलवे नियम के अनुसार अधिकतम 60 दिन पहले आरक्षित टिकट लिया जा सकता है. लेकिन अक्टूबर में दीपावली और छठ के चलते बुकिंग शुरू होने के साथ ही सीटें फुल ही जा रही है. बताते चलें कि प्रवासी लोग इस दौरान बड़ी संख्या में घर लौटते हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग साइबर कैफे से लेकर स्टेशन तक का चक्कर लगा रहे हैं.
विशेष ट्रेनों का ही भरोसा
अब स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है. रेलवे ने पर्व पर दूसरे राज्यों से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए 12 हजार विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा पिछले दिनों की थी. नियमित ट्रेनों में टिकट खत्म हो गई है. कन्फर्म सीट नहीं मिलने के बाद लोगों के पास पूजा स्पेशल ही एकमात्र विकल्प रह गया है. रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को पूजा स्पेशल ट्रेन में बदलकर परिचालन अवधि में विस्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

