Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचलों की हरकत से परेशान एक शख्स ने हलई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री को गत एक महीने की भीतर तीन बार मनचलों के द्वारा भगा लिया गया. काफी मशक्कत के बाद उसे बरामद तो कर लिया गया लेकिन लगातार उसे धमकियां मिल रही है. धमकी से दहशत में आकर उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. घटना के बारे में बुधवार को पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहकर काम करता है. उसका परिवार गांव पर ही रहता है. उसका एक बेटा है जो कॉलेज में पढ़ता है वहीं उसकी पुत्री घर पर रहती है. उसके परिवार की उन्नति को देख उसके अगल बगल के लोग अक्सर उसे नीचा दिखाने के फिराक में रहते हैं. कई बार मनचलों के द्वारा भगा ले जाया गया. जिसे बरामद तो कर लिया गया. लेकिन लगातार इसको लेकर उसे धमकी मिल रही है. इस बाबत युवकों के खिलाफ आवेदन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लगातार उसके परिवार पर मनचले का दबाव बढ़ा हुआ है. युवती के भगाने का विरोध करने पर उसके बेटे के साथ अनहोनी कर दिया जाने का धमकी मिल रही है. एक महीने के भीतर तीन बार उसके बेटी को भगा ले जाने का मामला सामने आने के बाद जब इस बात उसने विरोध जताया. उसने अपनी पुत्री के साथ भी पूछताछ की लेकिन कोई विशेष जानकारी उसे नहीं मिली कि आखिर किस वजह से ऐसा उसके साथ हो रहा है. बुधवार को उसके द्वारा आवेदन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के द्वारा बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

