Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों की सुरक्षा ऑडिट कराई जायेगी. इसके तहत सभी स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर सघन जांच की जायेगी. इसमें जर्जर भवन, खुले तार, आपातकालीन निकासी आदि की जांच होगी. केंद्र ने शिक्षा विभाग को इस बाबत पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि गाइडलाइन के आधार पर स्कूलों की ऑडिट कराई जानी है. निर्देश के अनुसार जहां भी जर्जर अवस्था वाले भवन में कक्षाएं चल रहीं उन्हें तुरंत बंद करने को कहा गया है. उस विद्यालय की पहचान कर उसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है. मरम्मत या निर्माण अवधि में विद्यालय संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी. मरम्मत कार्य की निगरानी डीईओ और स्थानीय अथॉरिटी करेगी और शिक्षा विभाग को इसकी रिपोर्ट देगी. केन्द्र ने कहा है कि जर्जर भवन की मरम्मत के बाद स्कूल में दोबारा कक्षाएं तभी चलेंगी जब अभियांत्रिकी एजेंसियों से अनिवार्य सुरक्षा एवं संरचनात्मक फिटनेस प्रमाणपत्र संबंधित स्कूल को प्राप्त हो जायेगा. सुरक्षा ऑडिट स्कूलों की संरचना, बिजली, अग्निशमन, पेयजल और सीढ़ियों आदि की सुरक्षा मानकों के आधार पर गहन जांच करने की एक व्यवस्थित प्रक्रिया है. इसका उद्देश्य किसी बड़ी घटनाओं को होने से रोकना, छात्रों के जीवन की रक्षा करना और स्कूलों को पूर्णतः सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

