Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा को विजय दिवस पर वेटरन्स इंडिया संस्थान भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय प्रत्ययन बोर्ड एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीयता, देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षकेत्तर गतिविधियों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए नई दिल्ली में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया. मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद एवं राष्ट्रीय प्रत्ययन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल सहस्रबुद्धि ने कहा कि कुलपति डॉ पीएस पांडेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने देश भर के विश्वविद्यालयों को नई राह दिखाई है. कुलसचिव डॉ पीके प्रणव, निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, डीन पीजीसीए डा मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डा अमरेश चंद्रा, निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, निदेशक प्रसार शिक्षा डा रत्नेश कुमार झा ने एक-दूसरे को बधाई दी. कुलसचिव ने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय कुलपति डॉ पांडेय को नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छूयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

