Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के गोस्वामी मठ हरसिंगपुर में गत पांच दिनों से सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस सड़क के निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के निर्माण में घटिया सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है. जहां सड़क के किनारे-किनारे पांच इंच की ढलाई की जा रही है. वहीं सड़क के बीच में ढाई से तीन इंच की ढलाई की जा रही है. इतना ही नहीं नवनिर्मित सड़क पर पर्याप्त पानी का छिड़काव किया जाना जरूरी है. जिसे नहीं किया जा रहा है. नतीजतन सड़क के निर्माण के साथ ही कई जगहों पर ढलाई में दरारें पड़नी शुरू हो गई है. इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय बीडीओ से दोषी पाये जाने वाले संवेदक एवं विभागीय अभियंता के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

