Samastipur News:पूसा : चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर में गत दिन हुई एसबीआई सीएसपी लूट मामले में पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध संचालकों ने बैठक की. अध्यक्षता सीएसपी संचालक मनीष कुमार ने की. इसमें अज्ञात अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही कहा कि चकमेहसी थाना कांड संख्या 122/25 दर्ज होने के बावजूद परिणाम का सिफर होना पुलिसिया कार्रवाई की पोल खोलकर रख दिया है. बीते वर्ष भी इसी सीएसपी को निशाना बनाया गया. जिसका कांड संख्या 36/24 चकमेहसी थाना में ही दर्ज है. उसमें में भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. संचालकों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं होने पर बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मौके पर रंजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, संदीप कुमार, तुलसी कुमार आदि संचालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

