– लगातार ग्रीन व लाइट ग्रीन जोन से एक्यूआई पहुंचा एलो व ऑरेंज जोन में
– इससे पूर्व वर्ष 2025 में मात्र 26 जनवरी को एक्यूआई 315 व 9 सितंबर को 331 व 27 नवंबर को 314 पर पहुंचा थाSamastipur News:समस्तीपुर : पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले का एक्यूआई ग्रीन व लाइट ग्रीन जोन में था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर और कोहरे के कारण हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है. एक्यूआई का स्तर येलो व ऑरेंज जोन में चला गया है. तापमान में गिरावट के साथ ही एक्यूआई का स्तर खराब होने लगा है. वर्ष 2025 में मात्र दो दिन एक्यूआई का स्तर रेड जाने में रहा है. 26 जनवरी 2025 को एक्यूआई का स्तर 315 था. वहीं 9 सितंबर 2025 को एक्यूआई का स्तर 331 था. 27 नवंबर को एक्यूआई का स्तर 314 था. जनवरी 2025 में 20 जनवरी में एक्यूआई का स्तर 1 जनवरी को 201, 27 जनवरी को 293, 28 जनवरी को 272, 29 जनवरी को 279 रहा, मार्च में 5 मार्च को 224, 7 मार्च को 205, 8 मार्च को 223, 9 मार्च को 284, 11मार्च 295, 12 मार्च को 256, 13 मार्च को 204,14 मार्च को 212, 17 मार्च को 210, 20 मार्च को 264, 25 मार्च को 250 रहा, 17 अगस्त को 235 रहा, 21 अक्टूबर को 236 रहा. इसके अलावा पूरे साल जिले का एक्यूआई, येलो, लाइट ग्रीन व ग्रीन जोन में बरकरार रहा. इस साल नवंबर में अबतक दो दिन एक्यूआई ग्रीन जोन में शेष तिथि को लाइट ग्रीन जोन में रहा. 8 नवंबर को एक्यूआई 46 रहा वहीं 42 नवंबर को एक्यूआई का स्तर 43 रहा. जो पूरी तरह ग्रीन जोन है. स्वास्थ्य के लिये बहुत ही श्रेयस्कर है. विदित कि वर्ष 2024 के नंवबर में जिले में एक्यूआइ का स्तर बहुत खराब रहा. 1 नवंबर को एक्यूआई का स्तर 230, 12 नवंबर को एक्यूआई का स्तर 235, 14 नवंबर को एक्यूआई का स्तर 234, 15 नवंबर को एक्यूआई 209, 17 नवंबर को एक्यूआई 231, 19 नवंबर को एक्यूआई 242, 21 नवंबर को एक्यूआई 222, 22 नवंबर को एक्यूआई 236, 23 नवंबर को एक्यूआई 237, 24 नवंबर को एक्यूआई 236, 25 नवंबर को एक्यूआई 244, 26 नवंबर को एक्यूआई 288, 27 नवंबर को एक्यूआई 314, 28 नवंबर को एक्यूआई 234, 29 नवंबर को एक्यूआई 237 तथा 30 नवंबर को एक्यूआई का स्तर 218 रिकार्ड किया गया. गत नवंबर की तुलना में इस साल नवंबर में एक्यूआई का स्तर बहुत बेहतर था. एक भी दिन लाइट ग्रीन जोन को क्रॉस नहीं किया था. लेकिन दिसंबर में जब से मौसम का मिजाज बदला है, उसके बाद से एक्यूआई का स्तर भी बदलने लगा है.पूरा नंबर एक्यूआई ग्रीन व लाइट ग्रीन में जोन में रहा. 7 दिसंबर को एक्यूआई ग्रीन जोन में 63 पर रहा. पहली बार 8 दिसंबर को एक्यूआई एलो जोन में 126 पर गया.उसके बाद 10 दिसंबर एक्यूआई का स्तर 218 ऑरेंज जाने में चला गया. 12 दिसंबर को भी ऑरेंज जोन में 258 पर रहा. 13 दिसंबर को ऑरेंज जोन में 212 पर रहा. 14 दिसंबर को भी ऑरेंज जोन में 220 पर रहा. 15 दिसंबर को एलो जोन में 196 रहा. 20 दिसंबर को ऑरेंज जोन में 201 रहा1 24 दिसंबर को भी ऑरेंज जोन में एक्यूआई का स्तर 211 रहा. 27 दिसंबर को एलो जोन में एक्यूआई 126 रहा.
क्या है एक्यूआई स्केल
एक्यूआई का मतलब वायु गुणवत्ता सूचकांक है.यह वायू में प्रदूषण के स्तर को बतता है. इसके छह रेंज हैं. एक्यूआई का स्तर शून्य से 50 के बीच अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक माना जाता है.यह संवेदनशील लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है. 101 से 200 एक्यूआई का मध्यम माना जाता है, फेफडों के रोग वाले लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में समस्या हो सकती है. 201-300 के बीच एक्यूआई का स्तर खराब माना जाता है. लंबे समय तक संपर्क में रहने पर सांस की बीमारी वाले लोगों में गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.301 से 400 तक एक्यूआई का स्तर बहुत खराब है. ऐसा रहने पर सांस की बीमारी वाले लोगों के लिये स्वास्थ्य को लेकर चेतावनी है तथा सामान्य लोग पर भी गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. 401-500 तक एक्यूआई का स्तर गंभीर है. स्वस्थ लोगों को भी गंभीर स्वास्थ्य जोखिम हो सकता है, ऐसी स्थिति में बाहर निकलने से बचना चाहिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

