16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:फतेहपुर वाला में हुई कृषि उत्पाद प्रदर्शनी सह कार्यशाला

प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर वाला पंचायत के वार्ड 2 स्थित काली मंदिर के नजदीक बुधवार को बायर सेमिनिस की ओर से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कृषि उत्पाद प्रदर्शनी सह कार्यशाला का शुभारंभ किया गया.

Samastipur News:ताजपुर : प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर वाला पंचायत के वार्ड 2 स्थित काली मंदिर के नजदीक बुधवार को बायर सेमिनिस की ओर से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कृषि उत्पाद प्रदर्शनी सह कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये महिला-पुरुष किसानों ने पंचायत के पूर्व मुखिया विष्णुदेव सिंह के ढाई एकड़ भूमि में मल्टी क्रॉप प्रत्यक्षण को देखा. इसमें दस अलग-अलग सब्जी फसल के अट्ठाइस वैराइटीज का प्रत्यक्षण दिखाया गया. यूनिट लीडर विक्रम बजाज, अमन शर्मा, वॉलेट मैथ्यूज, आशुतोष नायक, मनीष कुमार, कुलवंत सिंह, मूर्ति रंजन आदि ने संबोधित करते हुए किसानों को मल्टी क्रॉप व कृषि के नयी तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी. बजाज ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप निश्चितरूप से मल्टी क्रॉप फसल पद्धति को अपनायें. क्रॉप साइंस के जानकार कुलवंत सिंह ने किसानों को फसल में लगने वाली रोग, उसकी पहचान एवं निदान के बारे में विस्तार से बताया. राकेश सिंह ने उन्नत एवं नई तकनीक पर आधारित बीज के उत्पादन के बारे में विस्तार से बताया. आशुतोष नायक ने किसानों को खेत में छिड़काव करने के समय ग्लव्स, चश्मा, मास्क आदि के प्रयोग करने का सुझाव दिया. मौके पर मुखिया विश्वनाथ सिंह राकेश, सरपंच वीरचंद्र प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया विष्णुदेव सिंह, किसान डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राम स्वार्थ सिंह, विश्वनाथ सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel